Skip to content

जनपद ने लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त किया प्रथम स्थान

सुहवल। सहायक संम्भागीय परिवहन विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से पिछले दिनों राजकीय सिटी इंटरकालेज में बढते सडक हादसों से बचाव एवं जागरूकता को लेकर सडक सुरक्षा एक चुनौती विषयक प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमें पूरे जनपद से हर विद्यालयों से छात्रों ने प्रतिभाग किया ।

आयोजित इस प्रतियोगिता में सुहवल इंटरकालेज में कक्षा 12के छात्र देवेश तिवारी पुत्र कृष्ण मुरारी तिवारी के लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया इस मौके पर ए आर टी ओ राम सिंह एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने 21 हजार का चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।इसके चलते विद्यालय परिवार एवं उनके परिजनों गाँव में हर्ष का माहौल है । मालूम हो कि पिछले 30 नवम्बर को जिलामुख्यालय स्थित राजकीय सिटी इंटरकालेज में उक्त विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें पूरे जनपद के हर विद्यालयों से एक-एक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, सभी प्रतिभागियों को मात्र पांच मिनट में निर्धारित विषय पर अपनी बेबाक बात रखनी थी, जिसमें सुहवल इंटरकालेज में कक्षा 12 में साइंस से अध्यनरत छात्र देवेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को पछाडते हुए पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने कालेज, गाँव परिवार का नाम रौशन किया, यही नहीं पिछले वर्ष भी देवेश तिवारी ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । मालूम हो कि अब यह प्रतियोगिता मंडल स्तर पर इसी माह में आयोजित की जायेगी ,छात्र देवेश तिवारी की इस सफलता पर इंटरकालेज सुहवल के अध्यापकों ने स्वागत किया, जमानियाँ ब्लाक अन्तर्गत सोनहरियां गाँव निवासी होनहार छात्र देवेश तिवारी की प्राथमिक शिक्षा ढढनी स्थित एक पब्लिक स्कूल में हुई इसके उपरांत 9 व 10 की शिक्षा मलसा शिवपूजन इंटरकालेज से इसके बाद इंटर की शिक्षा ग्रहण के लिए सुहवल इंटरकालेज में दाखिला लिया, इनके पिता घर पर रह कृषि कार्य करते है, छात्र देवेश तिवारी ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय गुरुजनों, दोस्तों एवं माता-पिता को दिया कहा कि उनकी इच्छा प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की है जिसके लिए वब अभी से जुटे है ।स्वागत करने वालों में सुहवल इंटरकालेज के प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रसाद सिंह, भरत पासवान, बृजनाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मुंसी पाल,उमेश कुमार राय, अरविन्द कुमार,इमरान,बबलू मिश्रा, रामदुलार यादव आदि मौजूद रहे ।