Skip to content

सीबीसीआईडी पहुंची जांच में

जमानियां। क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी रमेश उर्फ गुड्डु पाण्डेय के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम् पाण्डेय पुलिस की पुछताछ के बाद घर वापस जाते समय ट्रेन के सामने आ जाने से मौत हो गया। जिसकी सीबीसीआईडी की जांच में बुधवार को एडिसनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम कोतवाली पहुंची। जहां ग्रामीणों सहित कई लोगों का बयान दर्ज किया गया।

ज्ञात हो कि बीते 11 अगस्त 2018 के दिन सत्यम पाण्डेय को पुलिस ने युवती के साथ छेड़ छाड़ के आरोप में कोतवाली लाई थी। पूरी रात कोतवाली में रखने के बाद उसे 12 तारीख की सुबह छोड़ दिया गया। थाने से टेम्पू में वापस अपने चाचा अवधेश उपाध्याय के साथ सत्यम घर जा रहा था। थाने से घर जाते समय वह दरौली गांव के पास स्थित रेलवे फाटक बंद था। जिस कारण से टेम्पू खडी हो गयी और सत्यम ने मौका देख ऑटो से कूद गया और भागने लगा । ट्रेन की आवाज को सुन कर सत्यम डाउन लाईन से अप रेलवे लाईन पर चला गया। अप लाइन ने तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेन से कट जाने से उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। जिस पर युवक की माता ने तत्कालीन कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी के विरूद्ध सीबीसीआइडी जांच की मांग की थी। जिस पर एडिसन एसपी लल्लन प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम बुधवार को स्थानीय कोतवाली पहुंची। जहॉ सीबीसीआईडी की टीम ने एक एक कर वारदात से संबंधित सभी का बयान दर्ज किया। इस संबंध में एडिसनल एसपी लल्लन प्रसाद यादव ने बताया कि सभी पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा है। जिसकी रिर्पोट आलाधिकारी को सौंपी जाएगी। मृतक सत्यम की माता के प्रार्थना पत्र पर जांच की जा रही है।