ग़ाज़ीपुर। कुपोषण से दो-दो हाथ करने के लिए शासन द्वारा पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अभियान के तहत प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में समस्त उपकेंद्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मोहम्मदाबाद बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शायरा परवीन ने नगवा उर्फ नवापुरा, शाहबाज कुली, हरिहरपुर, सलेमपुर आदि उपकेंद्रों का निरीक्षण किया।
सीडीपीओ ने बताया कि मोहम्मदाबाद विकासखंड के अंतर्गत कुल 31 उपकेंद्र है, जहां पर आस-पास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र के अंतर्गत आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, वजन एवं स्वास्थ्य जांच की गयी। साथ ही एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच और किशोरियों को आयरन की गोली भी वितरित की गयी। इस दौरान कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को स्वस्थ पोषाहार संबन्धित परामर्श भी दिया गया । उन्होंने बताया कि अति कुपोषित बच्चों का इलाज करने के लिए बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाया गया जहां उनकी स्वास्थ्य जांच कर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया जाएगा।
सीडीपीओ ने अपने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर आए हुए अभिभावकों को ‘पोषण के प्रथम 1000 दिन’ के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को समय से स्वास्थ्य जांच कराने, टीकाकरण एवं आयरन की गोलियां लेने के बारे में भी बताया। इसके अलावा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गृह भ्रमण करने की भी सलाह दी।