जमानिया। फर्जी बीएसए का प्रतिनिधि बन कर क्षेत्र के विद्यालयों में वसूली कर रहा एक युवक को मंगलवार को क्षेत्र के जनकपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में प्रबंधक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
विद्यालय के प्रबंधक आकाश यादव ने बताया कि उनके विद्यालय में विद्यालय निरीक्षक बन कर पहुंचे एक युवक को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और कोतवाली में लिखित तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि पकडा गया युवक उनके विद्यालय के कागज की जांच करने के लिए पहुंचा लेकिन उसके पहनावे और हाव भाव से वह अधिकारी नहीं लग रहा था। जिस पर शक होने पर विद्यालय के प्रबंधक न बीएसए से सीधे वार्ता कर घटना की जानकारी दी। जिस पर बीएसए ने इस प्रकार की जांच को सिरे से नकार दिया। जिस पर विद्यालय के प्रबंधक ने बीएसए का प्रतिनिधि बन कर आये युवक को कोतवाली ले आये। जहां पुलिस ने सामने अभियुक्त ने पूरा वाक्या बताया और अपना जुर्म कबूल किया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति सुहवल थाना क्षेत्र के बडौरा गांव का रहने वाला है। पुछताछ में उसने अपना नाम राजेश राम बताया है। मामले की जांच चल रही है और अभियुक्त ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है। बताया कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस व्यक्ति ने और कितने लोगों से अधिकारी बन कर ठगी की है।