Skip to content

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बैठक सम्पन्न

जमानियां। क्षेत्र के लोदीीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्‍यालय में गुरूवार को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से बताया गया।

परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संचालित ऑपरेशन कायाकल्प योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने कहा कि सभी विद्यालयों में पेयजल‚ नल- जलापूर्ति, शौचालय, हैंड वाशिंग यूनिट, सभी कक्षाओं में पक्की फर्श की व्यवस्था, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, रसोई घर की स्वच्छता, बाउंड्रीवॉल का निर्माण, शौचालय में रनिंग वाटर फैसिलिटी, विकलांग बच्चों हेतु रैंप तथा क्रियाशील विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था की जानी है। कहा कि स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं की कमी के बारे में प्रधानाध्यापकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ब्लॉक को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस सूचना को जिला स्तर पर सूचना संकलित की जाएगी। इस दौरान विकास खंड की भूमिका‚ ग्राम प्रधान‚ ग्राम सचिव‚ परिषदीय विद्‍यालयों के प्रधानाध्यापकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी हरीनरयण ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को डीएम व मुख्य विकास अधिकारी की राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त शासनादेश की छाया प्रति उपलब्ध कराई। बैठक में अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर, एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे‚ खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव‚ भूपेन्द्र कुमार गुप्ता‚ अरविन्द सिंह‚ मिथिलेश सिंह‚ धर्मराज सिंह‚ मनीष सिंह‚ रेणु सिंह‚ सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे। संचालन मनोज यादव ने किया।