Skip to content

निर्मल मन वाला ही भगवान की भक्ति प्राप्त कर सकता है – पं. धनंजय पांडेय

जमानिया। हनुमान मंदिर बेटाबर के पास चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पंडित धनंजय पांडे ने कहा कि भागवत कथा सुनने से जहां जीव को सद्गति प्रदान होती है वही मानस कथा सुनने से जीव को जीने की व्यवस्था मिलती है। भागवत कथा सुनने से जीव के साथ ही प्रेत योनि को प्राप्त लोगों को भी मुक्ति मिल जाती है। वही उन्होंने कहा कि धुंधकारी जो प्रेत योनि मे था मात्र भागवत कथा सुनने से ही उसको सद्गति प्रदान हो गई थी। उन्होंने कहा कि जीव के अंदर जब तक निर्मलता नहीं आएगी तब तक भगवत भक्ति उसे प्राप्त होने वाला नहीं है। निर्मल मन वाला ही भगवान की भक्ति प्राप्त कर सकता है कथा में प्रवीण पांडे व गणेश भंडारी के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे पंडित शिवेदहरी द्विवेदी द्वारा सांस्कृति परायण का पाठ किया गया कथा मंच का संचालनअवनिश तिवारी ने किया इस अवसर पर वंश नरायन तिवारी शोभा तिवारीअशोक सिह मनोज राय आदि रहे।