जमानियां। क्षेत्र के महली ग्राम गांव के सत्ते गल्ले की दूकान को बीते 30 तारीख को जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया। जिसके बाद भी कोटेदार गुरूवार को खाद्यान को वितरण करते पाया गया। जिसकी ई–पॉस मशीन कब्जे में ले लिया गया है।
निलंबित कोटदार चंद्रकाली देवी ने गुरुवार को राशन का वितरण किया जा रहा था। गांव के लोगों ने जब इसकी शिकायत जिला पूर्ति निरीक्षक से की तो उन्होंने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज सिंह को महली भेंजा और मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महली गांव पहुंच कर सस्ते गल्ले से हो रहे खाद्यान वितरण को बंद कराया और मौजूद ई–पास मशीन को कब्जें में ले लिया। ज्ञात हो कि महली ग्राम सभा की कोटदार चंद्रकाली देवी की कोटे की दुकान को बीते 30 नवंबर को जिला पूर्ति अधिकारी निर्मलेन्दु कुमार ने राशन वितरण अनियमित्ता में दुकान को निलंबित कर दिया था। कोटे के दुकान के निलंबन की कापी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को भेज दिया लेकिन कोटेदार ने राशन का उठान कर गुरुवार को 30 कार्ड धारकों को राशन भी बांट दिया। इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है कोटेदार द्वारा वितरण किया जा रहा राशन को बंद करा कर ई–पास मशीन को कब्जें में ले लिया गया है।