मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के महेगवां गांव स्थित एसपीएस इंग्लिश स्कूल में ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कक्षा में अंक हासिल कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया गया है। ब्राइट फ्यूचर कम्पटीशन में जो बच्चे प्रतिभाग किए थे। उसमें कक्षा वार प्रथम, द्वितीय,तृतीय इनाम दिया गया। कक्षा 1 से आदित्य सिंह चौहान प्रथम स्थान जिन्हें सिलाई मशीन,द्वितीय पुरस्कार अंकिता कुमारी जिन्हें कश्मीरी कम्बल और तृतीय पुरस्कार मुईन जिन्हें कैसरोल प्रदान किया गया। कक्षा 2 में नमंदिप श्रीवास्तव प्रथम,निधि भारती द्वितीय,शिवम यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए।कक्षा 3 में ऋषि पांडेय प्रथम,कक्षा 4 में अभय गुप्ता प्रथम, कक्षा 5 में अभिनव गौतम प्रथम,कक्षा 6 में प्रतिक्षा कुमारी प्रथम,कक्षा 7 में हर्षिता सिंह प्रथम,कक्षा 8 में सपना कुमारी प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किए।इसी क्रम में कक्षा 5 तक वार्षिक खेल का भी पुरस्कार दिया गया,जिसमे बच्चों द्वारा कबड्डी,खो खो,100 मीटर दौङ,लंबी कूद,ऊंची कूद,और गोला फेक में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को मेडल,खेल प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया गया।
वितरण समारोह आज स्कूल प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरनो ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है।इनके जीवन को उज्जवल बनाने में माता पिता के साथ ही गुरू का विशेष योगदान होता है।कोई भी प्रतियोगिता या खेल कूद जीवन का एक अंग माना जाता है इससे छात्र छात्राओं सार्वगींण उत्थान व विकास होता है।बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माता- पिता को एक जिम्मेदार अभिभावक होने कि बात कही बच्चों को भविष्य में सफल होने की कामना किया। इस मौके पर कैलाश यादव, आमिर, प्रबंधक जीउत सिंह चौहान, चेयरमैन अनिल चौहान, अनुग्रह, शिवशंकर यादव, अजीत यादव, विशाल सिंह, गौरीशंकर पांडेय, रामअवध सिंह, राम नगीना यादव, सुरेश चौहान, विनोद यादव, मनीषा सिंह, सुनीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।