मरदह(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के टिसौरी गांव में भारत रत्न बाबा साहेब डां भीमराव अम्बेडकर के स्मृति महापरिनिर्वाण दिवस बङे ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें भारत का पहला राष्ट्रीय बहुजन सुर महासम्मेलन व गोष्ठी का आयोजन किया गया था।जिसमें देश भर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी- अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाह-वाही बटोरी एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश राम गुड्डू के द्वारा महापुरुषों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया तथा संबोधन में कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा रूपी कुंची सबसे सर्वोपरि है। हर व्यक्ति को शिक्षित होकर बाबा साहेब के बताएं मार्ग पर चलना होगा तभी घर गांव समाज और देश का विकास संभव है।इस सुरों के महासंग्राम में अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए अपना परचम लहराने का काम किया। जिसमें प्रथम स्थान पर तारकेश्वर राव टण्डन, द्वितीय ओमप्रकाश दिवाना,तृतीय किशोर कुमार पगला रहे जिन्हें आयोजक मंडल द्वारा विशेष पुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र चौहान, दामोदर चौहान, धर्मेन्द्र यादव, विशाल मद्धेशिया, आशुतोष रंजन, अमित सागर, रामवृक्ष यादव, सूरज आर्या, आलोक कुमार, अजय कुमार रौकी, बृजेश, अनिष, संदीप, अभय, कन्हैया, राजीव, संतोष, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, अरविंद, महेन्द्र, विनोद, विजय, रवि राही, सुमन, सपना आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक व संचालन आलोक सागर युवा नेता ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।