Skip to content

जिलाधिकारी का आदेश ताक पर ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी

सुहवल। रजागंज पुलिस चौकी का कारनामा ओवरलोड वाहनों का हमीद सेतु से आवागमन बदस्तूर जारी ।
जिलाधिकारी का आदेश ताक पर रख रजागंज पुलिस चौकी पर तैनात कर्मियों ने हमीद सेतु से ओवरलोड वाहनों को निकालने का नया तरीका खोज निकाला है आगे-पीछे खाली / अंडरलोड जबकि बीच में ओवरलोड वाहनों को धडल्ले से पास कराने में जुटी है, संम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा इसमें लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सहित तमाम तरह के दिशानिर्देश दिए जा रहे है, बावजूद इन पुलिस कर्मियों को तनिक भी कार्यवाही का भय नहीं सता रहा है ।सुविधा शुल्क दो चाहे जितना ओवरलोड लेकर जाओ । जनपद की मलाईदार पुलिस चौकी में शुमार हमीद सेतु के पास कोतवाली अन्तर्गत चाहे जो मामला हो हमेशा चर्चित रजागंज पुलिस चौकी का चर्चा में बने रहने का यह कोई नया नहीं है, यहाँ तैनाती के लिए पुलिस कर्मी हर तरह के जुगाड लगा तैनाती चाहते है, हो भी क्यों ना जिलामुख्यालय की तरफ से हमीद सेतु होकर विहार सहित अन्य जगहों को जाने का एकमात्र गंगा पर स्थित यह पुल है ।अभी हाल ही में सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिलाधिकारी ने भारी वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी, मरम्मत के बाद पुल को सभी तरह के अंडरलोड वाहनों के लिए पुल को पूरी तरह से खोल दिया गया, पुल के दोनों तरफ जिलाधिकारी का आदेश युक्त ओवरलोड भारी वाहनों का पुल पर प्रवेश वर्जित ह, लेकिन तमाम निर्देश को दरकिनार कर वहाँ तैनात कर्मी ओवरलोड वाहनों को बिना किसी हिचक के आगे जाने की हरी झंडी दे रहे है यह सब खेल रात्रि में ही नहीं दिन में भी बदस्तूर जारी है ।लोगों का कहना है कि अब जबकि जिसके ऊपर कानून ब्यवस्था सहित तमाम तरह की जिम्मेदारियां है, अगर वह कानून के खिलाफ अधिकारियों के आदेशों की खुलेआम अह्वेलना करेगा तो उसके ऊपर आखिर कौन कार्यवाही करेगा ।लोगों का कहना है कि अपनी सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण हमीद सेतु के अस्तित्व से जिस तरह कानून को ताक पर रख ओवरलोड वाहनों का संचालन रजागंज पुलिस चौकी के द्वारा कराया जा रहा है वह भविष्य में कभी भी बडे हादसे का कारण बन सकता है । इस मामलें में सदर उपजिलाधिकारी एवं प्रशिक्षु आई ए एस प्रभाष कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जायेगा,कहा कि अगर हमीद सेतु पर एक भी ओवरलोड वाहन दिखे तो संम्बन्धित की खैर नहीं है, रहा सवाला रजागंज पुलिस चौकी के कर्मियों के द्वारा ओवरलोड वाहनों का संचालन कराना तो इसकी जांच करा दोषियों के खिलाफ कडी विभागीय कार्यवाही की जायेगी । वहीं कहा कि जिस थाना/ कोतवाली क्षेत्र में इनका संचालन होता पाया गया तो संम्बन्धित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी ,कहा कि ओवरलोड वाहनों पर रोक के लिए एक टीम गठित की जा रही है जो जल्दी ही इसको लेकर पूरी सख्ती के साथ अभियान चलाया जायेगा ।