Skip to content

शांति एवं धैर्यता का दे परिचय-थाना प्रभारी

गहमर(गाजीपुर)। आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या बाबरी विवाद, डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस एवं जुमे की नमाज को लेकर स्थानीय थाने पर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक में क्षेत्र के तमाम हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि 6 दिसंबर को अयोध्या विवाद हुआ था और साथ ही साथ डॉ भीमराव अंबेडकर का महापारिनिर्वान दिवस भी है। जिस प्रकार से हमलोगों ने पिछले कई त्योहारो, एवं अयोध्या मंदिर पर फैसला आने के बाद शांति एवं भाई चारे की मिसाल पेश की थी हमे 6 दिसम्बर को भी इसी शांति एव धैर्यता का परिचय देना होगा। सभी लोग मिल जुलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी जुलूस किसी वर्ग विशेष पर टीका टिप्पणी आपत्तिजनक मैसेज भड़काऊ संदेश आदि का प्रसारण ना करें इसके साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अमला को सतर्क करें। क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े इसके लिए सभी धर्मों के लोगों से सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जो शांति भंग करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ प्रशासनिक अमला कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा । उक्त अवसर पर जुनैद अहमद खान,कृष्ण मौर्य,फिरोज खान, राम इकबाल यादव,कुंदन सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय,बलवंत सिंह, धनंजय सिंह,विजयनारायन,नसीम अंसारी,दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।