सुहवल। शासन और प्रशासन की कड़ाई के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर ए आर टी ओ , प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रहा है। ओवरलोड वाहनों के धड़ल्ले से पास होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ओंमप्रकाश आर्य ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए ।
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिलाधिकारी के द्वारा सख्त अभियान चलाने के निर्देश के क्रम में ए आर टी ओ ,खनन अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा देर रात्रि को सघन अभियान चलाया गया जिसमें कुल 30 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को सीजकर विभिन्न थानों को सुपुर्द कर दिया गया, इस अभियान के कारण वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्टरो में हडकंम्प मचा हुआ है । बहुत से वाहन चालक इस अभियान से बचने के लिए अपने-अपने वाहनों को सडकों किनारे खडा कर रफ्फूचक्कर हो गये ।जबकि खनन विभाग ने सीज किए गये बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर करीब पांच लाख रूपये का जुर्माना ठोंका है, इधर
अधिकारियों के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है। दरअसल यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची तब उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। देर रात प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, खनन अधिकारी जितेश कुमार, ए आर टी ओ राम सिंह, सहित अन्य के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ नाकाबंदी करते हुए विभिन्न मार्गों पर सघन अभियान चलाकर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। इस मामलें में ए आर टी ओ राम सिंह ने कहा कि 30 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को सीज किया गया है जिन्हें सुहवल एवं जमानियाँ थानों को सुपुर्दगी में दे दिया गया है, वाहनों का किसी सूरत में संचालन नहीं होने दिया जायेगा, पकडे जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।