Skip to content

हाथ मे बैनर पोस्टर लेकर दिखे बच्चे सड़क पर

जमानियां। नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक एवं महिला महाविद्‍यालय स्कूल के छात्राओं ने गुरूवार को मौन कैंडल मार्च किया गया। जिसमें बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार‚ हत्या आदि का विरोध जताया और तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्र–छात्राओं ने हाथ में कैंडल‚ पोस्टर‚ बैनर आदि पर बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार‚ हत्या‚ अत्याचार के विरोध में मार्च निकाला। जो नगर के कस्बा बाजार से होता हुआ तहसील के पास स्थित रामलीला मैदान पर प्रियंका रेड्डी के चित्र पर माल्यार्पण व कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार‚ हत्या‚ अत्याचार आदि देश पर एक बदनुमा दाग बनता जा रहा है। कहा कि विद्‍यालय परिवार एक साथ मिलकर गलियों में घूमकर बेटी के लिए इंसाफ दिलाने की प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की जा रही है। कहा कि ऐसे लोगों के साथ रहम नहीं किया जाना चाहिए और बिना ट्रायल के फांसी दे देनी चाहिए। वही महिला महाविद्‍यालय कि छात्राओं ने गगनभेदी नारे लगाये और रामलीला मैदान पहुंची। जहां छात्राओं ने अपने विचार रखे और दुष्कर्म के बाद हत्या को देश के शर्मसार करने वाला बताया। कार्यक्रम के आखिर में प्रबंधक रेशु जालान‚ प्रधानाचार्य एस.के.श्रीवास्तव ने तहसीलदार आलोक कुमार को प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि उचित माध्यम से ज्ञापन को भेजा जाएगा और महिलाओं के साथ हो रही घटना की घोर निंदा की। इस अवसर पर अरविन्द सिंह‚ बलबीर सिंह‚ सीएन सिंह‚ आरपी पाण्डेय‚ राकेश रावत‚ विजय तिवारी‚ आशीष पाण्डेय‚ पियुष शर्मा‚ स्वाति सिंह‚ सुनीता तिवारी‚ रविप्रकाश आदि मौजूद रहे।

तहसीलदार आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपते प्रबंधक रेशु जालान एवं अन्य
दो मिनट का मौन रख प्रार्थना करते बच्चे एवं अन्य उपस्थित लोग
माला व कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि देते प्रबंधक रेशु जालान एवं तहसीलदार आलोक कुमार