Skip to content

27.5 लाख गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित

ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत प्रदेश में दिसंबर 2019 तक लगभग 27.5 लाख गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी के मद्देनजर दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह 2019 उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका विषय ‘एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की ओर – सुरक्षित जननी, विकसित धारणी’ रखा गया है। इसको लेकर जनपद गाजीपुर में दिसम्बर 2019 तक 50,807 लाभार्थियों को लक्षित किया गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 42,817 (84.27%) लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। सप्ताह का संचालन सभी ब्लाकों में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं में लाभार्थी महिलाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को जागरुक किया गया।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम) बबीता सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है और क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार सामाग्री वितरित कर जन समुदाय को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया है।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया मैनेजर (डीसीपीएम) अनिल वर्मा ने बताया कि इस सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग दिनो में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को आशा/एएनएम द्वारा घर-घर भ्रमण कर लाभार्थियों के प्रपत्र भरना एवं पोर्टल पर अपलोड किया गया। साथ ही ऐसी आशा जिन्होंने एक भी लाभार्थी का पंजीकरण नहीं कराया है या लंबे समय से निष्क्रिय है, को समुचित उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया जाएगा जिससे आशा/एएनएम मुख्यधारा में सम्मिलित होकर योजना के सफल क्रियान्वयन में सहभागी बन सके।
डीसीपीएम ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रथम शिशु के साथ माता एवं गर्भवती माताओं की फोटो को सोशल मीडिया पर जनपद एवं राज्य के साथ अपलोड की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर एक सेल्फी कॉर्नर की व्यवस्था की जाएगी। मैराथन एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य इकाइयों/परियोजना के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट का वितरण किया जा रहा है। सप्ताह के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का निराकरण करना एवं लाभार्थियों को योजना में मिलने वाले लाभ का द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्रदान की जाएगी।
क्या है योजना – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त में 1000 रूपये दिए जाते है। प्रसव पूर्व कम से कम कर जांच होने पर,गर्भवास्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते है।