Skip to content

अभियान में 9 सीज,12 का चालान, 8 लाख 35 हजार जुर्माना वसूला

सुहवल । जिलाधिकारी के द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के बाद हरकत में आया। परिवहन विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी बृहस्पतिवार की देर रात्रि से विभिन्न थाना क्षेत्रों के मार्गों पर एआरटीओ राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा अपने टीम के साथ सघन अभियान चलाया ।

जिसमें 9 बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को सीजकर सुहवल थाने को सपुर्दगी में दे दिया गया, जबकि जंगीपुर व बिरनो थाना क्षेत्रों में चलाए गये अभियान में कुल 12 बालू,गिट्टी, कोयला, लदे वाहनों का चालान किया जिन पर कुल 8 लाख 35 हजार रूपये जुर्माना ठोंका गया । इस अभियान के कारण वाहन चालकों एवं उनके स्वामियों में खलबली मच गई। सभी इस कार्यवाही से बचने के लिए जांच टीम का अपने सूत्रों के जरिए लोकेशन लेते रहे, साथ ही वाहनों को विभिन्न मार्गों के किनारे खड़ा कर रफू-चक्कर हो लिए ताकि कार्यवाही की जद में न णस सके। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चल रहे इस अभियान ने ट्रांसपोर्टरों में खासी बेचैनी मचा रखी है। बावजूद अभियान के ओवरलोडिंग के संचालन में किसी तरह की कहीं से कमी देखने को नहीं मिल रही है, अब सवाल उठता है कि आखिर अब किस तरह की कार्यवाही की जाए ताकि ओवरलोडिंग पर लगाम कसी जा सके । इधर अब क्षेत्रीय ग्रामीण भी इस ओवरलोडिंग संचालन को लेकर धीरे-धीरे मुखर होने लगे है, उनका कहना है कि जिस तरह धडल्ले से इनका संचालन हो रहा है। उससे मार्गों एवं सेतु को खतरा उत्पन्न होने लगा है, साथ ही इसके कारण सडक हादसों में भी बढोत्तरी हो रही है। अगर इस पर सख्ती से रोक नहीं लगाई गई तो सड़क हादसों को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा साथ ही महत्वपूर्ण हमीद सेतु एवं अन्य विभिन्न मार्गों को क्षतिग्रस्त होने से रोका नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर जरूरत पडी तो ओवरलोडिंग के संचालन के खिलाफ सडक पर भी उतर सकते है जिसकी पूरी जिम्मेदारी परिवहन विभाग एवं पुलिस की होगी ।इस मामलें में एआरटीओ राम सिंह ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, संचालन पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, कहा कि अभियान के क्रम में कुल 21 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिनमें 9 सीज किए गये। जो सुहवल थाने में है जबकि अन्य शेष 12 ,का चालान किया गया जिनके ऊपर 8 लाख 35 हजार का जुर्मान ठोंका गया है ।