Skip to content

बाल-बाल बचे एडीजे

सुहवल। गोरखपुर में एडीजे के पद पर तैनात एवं युवराजपुर गाँव निवासी राहुल दूबे के निजी चार पहिया वाहन में डंम्फर ने मारी टक्कर बाल-बाल बचे जज साहब, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में मचा हडकंम्प, मौके पर पहुंची पुलिस ने डंम्फर को कब्जे में लेकर सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया ।

मालूम हो कि एडीजे राहूल दूबे खुद वाहन चला रहे थे जो आज दोपहर करीब 12 बजे अपने निजी चार पहिया से अपने घर के सदस्यों के साथ गाजीपुर से आवश्यक कार्यों का निपटारा कर वापस अपने गाँव युवराजपुर जा रहे थे, अभी वह कालूपुर स्थित समता पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लदा डंम्फर बगल से गुजरते समय उनके चार पहिया वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिससे की पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद जज साहब ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी मामला एडीजे का होने से पुलिस महकमें में खलबली मच गई । तुरंत मौके पर प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित पुलिस बल लेकर पहुँच गये। घटना की जानकारी क्षेत्र एवं गाँव में तेजी से फैल गई। जिसके कारण वहाँ लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने एडीजे का कुशलता की जानकारी ली। वहाँ से खुद एडीजे राहूल दूबे सीधे थाने पहुंचे जहाँ उनके निर्देश पर डंम्फर को सीज करने का निर्देश पुलिस को दिया। इसके बाद वापस वह अपने गाँव युवराजपुर चले गये। मालूम हो कि बीते दिनों एडीजे राहूल दूबे के वयोवृद्ध पिता एवं पूर्व सैन्य अधिकारी हरिवंश दूबे का निधन हो गया था । बीते बृहस्पतिवार को उनका श्राद्ध का कार्यक्रम था। इसी श्राद्ध में वह शामिल होने के लिए अपने गाँव युवराजपुर आए थे । इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि एडीजे के निजी वाहन में टक्कर मारने वाले डंम्फर को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही चालक को भी दबोच लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है । कहा कि इस टक्कर में एडीजे राहूल दूबे सकुशल बाल-बाल बच गये ।