जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित रविदास मंदिर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के मौके पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्ष कर रहे पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद शिवचन्द भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संगोष्ठी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलें और उनके दर्शन को समझेंगे। बाबा साहब ने अनेक सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष किया तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने पर अमल किया। उन्होंनेे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों से अपने बचत का कुछ अंश सामाज के कमजोर एवं दलित वर्ग के उत्थान कार्य में लगाने का आह्वान किया। कहा कि कठिन परिश्रम एवं समर्पण बाबा साहब की नीतियों में से एक है। कहा कि युग-युग तक बाबा साहब के आंदोलन की महत्ता को भुलाया नहीं जा सकेगा। इस अवसर पर सुग्री राम गौतम‚ राम अवध राम‚ डाक्टर राम‚ सुन्दर राम‚ जय प्रकाश राम आदि मौजूद रहे।