Skip to content

भागवत भक्ति में बहुत शक्ति

जमानिया।बेटाबर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को भागवत रसिक पंडित धनंजय पांडे ने कहा कि भागवत कथा जहां जीव को सुनने मात्र से मुक्ति प्रदान करने की रास्ता दिखाती है वही मानस कथा इस धरा पर जीव को जीने की व्यवस्था बताती है भागवत भक्ति में इतनी शक्ति है जीव चाहे कितना ही पाप किया हो मुक्ति मिल जाती हैं कथा में भगवत रसिक ने जड भरत चरित्र तथा भारतवर्ष का वर्णन व नरका दी गतियों का विस्तार पूर्वक वर्णन के साथ भगवत नाम महत्व का बोध कराया काशी से पधारे शिवेंद्र हरि द्विवेदी ने संस्कृत परायण पाठ किया तथा प्रवीण पांडे तथा गणेश भंडारी द्वारा भक्ति संगीत के माध्यम से श्रोताओं का मन मोहा इस अवसर पर वंश नारायण तिवारी शोभा तिवारी अशोक सिंह मनोज राय रमेश राकेश आदि रहे कथा मंच का संचालन अवनीश तिवारी पिंकू ने किया।