Skip to content

अनुशासन से ही तरक्की का मार्ग होता है प्रशस्त

जमानियां। नगर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केन्द्र केन्द्र के तत्वधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। जिसके बाद विभिन्न स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

ब्लाक स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता में आयोजित कबड्डी‚ वॉलीबाल‚ खो–खो भाला फेंक‚ डिस्कस थ्रो का समापन हुआ। जिसमें कब्बड़ी में विजेता हेतिमपुर‚ उपविजयता गायघाट‚ वॉलीबाल में विजेता लोदीपुर‚ उपविजेता अभईपुर‚ खो–खो में विजेता हेतिमपुर‚ उपविजेता जमानियां कस्बा‚ डिस्कस फेंक में पंकज को प्रथन‚ मंदीप को दूसरा‚ मुकेश को तिसरा‚ भाला फेंक में मुकेश यादव को प्रथम‚ सुहैल को दूसरा‚ दिनेश को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ। सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रशान्त पाण्डेय‚ द्वितीय विशाल यादव‚ तृतीय प्रदीप यादव‚ बालिका वर्ग में प्रथम सोनी यादव‚ द्वितीय प्रिया कुमारी‚ तृतीय शिवानी राय को मिला। समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष एहसान ने सभी विजयी खिलाड़ियों को सील्ड‚ मेडल‚ ट्रफ्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्तम रहा और खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेल को खेला जो काबिले तारीफ है। कहा कि खिलाड़ियों में अनुशासन बहुत जरूरी है और अनुशासन से ही तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव‚ चन्द्र प्रकाश‚ सीएन सिंह‚ आरपी सिंह‚ अनिल सिंह‚ संगीता रानी‚ पुष्पराज‚ विपीन प्रजापति‚ स्वाति सिंह‚ रवि प्रकाश‚ सोनू यादव‚ संतोष‚ आर्यन गुप्ता‚ विवेक जोशी‚ इंदल यादव‚ विश्वजीत सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल–कूद प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने के बाद खुशी मनाते खिलाड़ी
ट्रोफ्री‚ शील्ड़ आदि लेकर खुशी मनाते खिलाड़ी एवं अन्य लोग