Skip to content

एडीएम के नेतृत्व में सडक पर उतरा प्रशासनिक अमला :ओवरलोड वाहनों की आई शामत

सुहवल।ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही को लेकर पूरे लावलश्कर के साथ एडीएम सदर के नेतृत्व में सडक पर उतरा प्रशासनिक अमला मचा हडकंम्प ।

जिलाधिकारी के द्वारा ओवरलोड वाहनों का संचालन न रूकने पर सख्त नाराजगी जाहिर करने पर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए देर रात्रि करीब दस बजे एडीएम सदर राजेश कुमार सिंह , उपजिलाधिकारी जमानियाँ सत्यप्रिय सिंह पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ सुरेश शर्मा, ए आर टी ओ राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, खनन अधिकारी जितेश कुमार, जमानियाँ कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, मय भारी पुलिस बल के साथ अचानक मेदनीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमक पडे जिसके चलते ओवरलोडिंग में लिप्त ट्रक चालक, उनके स्वामियों में हडकंम्प मच गया । इस अभियान के क्रम में एडीएम सदर के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयुक्त टीम ने देर रात्रि से लेकर भोर चार बजे तक चले अभियान में कुल 22 विभिन्न ओवरलोड बालू,गिट्टी, कोयला लदे ट्रकों का चालान किया जिनपर कुल 6 लाख 98 हजार जुर्माना ठोंका गया, जबकि 8 विभिन्न ओवरलोड ट्रकों को विभिन्न थानों में सीजकर सुपुर्दगी में दे दिया गया । वहीं बहुत से वाहन स्वामी पकडे गये वाहनों को छुडाने के लिए सत्ता के पहुंच का इस्तेमाल करते रहे लेकिन अधिकारियों के सख्त रूख के कारण उनकी एक न चली बाद वाहन स्वामीजी को हताश हो बैंरग लौटना पडा ।लोगों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों के संचालन से हमीद सेेतु , बनी सड़कें चंद दिनों बाद ही कबाड़ा हो जा रही है। नतीजा गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर आमजनों को फजीहत उठानी पड़ रही है। इन ओवरलोड वाहनों की जद में प्रतिबंध के बावजूद मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन से सड़क ,हमीद सेतु अब अंतिम सांसें लेने लगी है।लोगों के, .अनुसार टोल टैक्स का बचाव करने के साथ ही दूरी कम हो जाती है। खैर, जो भी हो ओवरलोड वाहनों के संचालन से इन सड़कों,गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु की हालत खस्ता होती जा रही है।क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों को रोकने की मांग की है। साथ ही चेेेेताया कि अगर,.इनका संचालन नहीं रूका तप,तो हम ग्रामीण सडक पर उतर धरनाप्रदर्शन को मजबूर होगें ,जिसकी पूूूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।इस मामलें में ए आर टी ओ राम सिंह ने बताया कि सदर एडीएम राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात्रि से भोर तक चले संयुक्त अभियान में संयुक्त टीम ने देर रात्रि से लेकर भोर चार बजे तक चले अभियान में कुल 22 विभिन्न ओवरलोड बालू,गिट्टी, कोयला लदे ट्रकों का चालान किया जिनपर कुल 6 लाख 98 हजार जुर्माना ठोंका गया, जबकि 8 विभिन्न ओवरलोड ट्रकों को विभिन्न थानों में सीजकर सुपुर्दगी में दे दिया गया ।