गहमर(गाजीपुर)। पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने के मालखाने का वार्षिक निरीक्षण किया।
रविवार को पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने गहमर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कप्तान सलामी दे स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने थाने पर मौजूद असलहों, सीसीटीएनएस, मालखाना,हवालात,आरक्षियों के रहने के बैरक, शौचालय, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। वही थाने में सीज वाहनों को तरतीब से खड़ा करने का कोतवाल को निर्देश दिया।अपने निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक काफी संतुष्ट नजर आए। तदुपरांत पुलिस कप्तान थाने के सभी आरक्षियों, डायल हंड्रेड के जवानों, चौकी इंचार्जों, होमगार्ड के जवानों एवं चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहां की हम सब को गर्व होना चाहिए की हमें सरकार ने वर्दी दी है। हमें अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। दूसरे विभागों की तरह हम नहीं हैं, हम वर्दी पहनते हैं तो हर वक्त जनता की नजर में रहते हैं।हर हाल में हम सबको भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखना होगा। उपस्थित अपने मातहतों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग मेहनत और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं इसके लिए मैं सबको बधाई दे रहा हूं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द विभाग द्वारा एक व्हाट्सएप शुरू होने वाला है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी पुलिसकर्मी चाहे वह छोटा हो या बड़ा उसकी शिकायत कर सकता है। इसलिए आप तत्परता, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें जिससे किसी भी तरह की शिकायत आपकी ना हो। उन्होंने कोतवाल राजीव सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा की गहमर कोतवाल ने इधर कई अच्छे कार्य किए हैं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुलिस कप्तान ने थाने के सभी चौकीदारों को कंबल वितरित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।