सुहवल। धूल में हाईवे है या हाईवे में धूल ।क्षेत्र स्थानीय थाना अन्तर्गत कालूपुर गाँव के सामने ताडीघाट बारा हाईवे के बगल में रेलवे के निर्माण कार्य में जुटी सहयोगी कार्यदायी संस्थान जी पी टी प्लांट के सामने वाहनों से गिरने वाला रा मैटेरियल मुख्य ताडीघाट बारा हाईवे के पूरे एक लेन पर करीब कई महीनों से सौ मीटर दूर प्लांट से लेकर सतीअनुसुईया शिक्षा निकेतन तक धूल की करीब दो इंच मोटी परत होने से आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।
उससे होकर गुजरने वाले बाइक,साइकिल सहित अन्य वाहन चालकों के प्रतिदिन गिरकर चोटहिल हो रहे है वहीं बडे वाहनों के बगल से गुजरने पर शरीर, सहित आंख म धूल के कड पडने से लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।क्षेत्रीय लोगों ने जी पी टी प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जल्द धूल की चादर को साफ करने की मांग की है ताकि आवागमन में सुविधा हो सके, ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर पूर्व में जीपीटी के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला । साथ ही ग्रामीणों ने चेताया की अगर जल्द हाईवे पर जमी धूल की चादर को साफ नहीं कराया जाता है तो लोग प्लांट के सामने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी जीपीटी कंम्पनी की होगी ।वहीं इस मामलें में लोकनिर्माण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार शरद ने कहा कि यह गंभीर विषय है, मौके पर अधीनस्थो को भेंज मौका मुआयना कराया जायेगा इसके उपरांत लापरवाही को लेकर कंम्पनी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है तो उसके खिलाफ विभागीय नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।