कंदवा(चन्दौली)। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को तेल्हरा गांव में श्रीराम कुशवाहा के आवास पर हुई। जिसमें उन्नाव रेप कांड पर दुख व्यक्त किया गया और नैतिकता के आधार पर योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की गई।
बैठक में बोलते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला संयोजक विजय शंकर सिंह ने कहा कि उन्नाव में रेप पीड़िता पिछले एक वर्षों से परेशान थी, लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। जिसके चलते उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोरी, हत्या , लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। कहा कि सरकार चलाना साधु संतों के वश की बात नहीं है। मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें और जाकर मन्दिर की गद्दी सम्भाले। उन्होंने पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि बसपा किसानों के साथ है। बैठक में त्रिभुवन बिन्द, अमेरिका राम, श्रीराम कुशवाहा, सुबास राम, राम प्रवेश राम, राजगृही राम, विनोद राम, टुन्नू राम आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता शंकर बिंद व संचालन ज्ञानचंद बिन्द ने किया।