जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर बाण निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र श्याम राज यादव की सड़क हादसे में शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे महाराष्ट्र प्रांत के यवत से पुणे जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विरेंद्र यवत में रहकर टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी में कंट्रोलिंग मैनेजर पद पर कार्य करता था और मीटिंग के लिए वह अपने अन्य तीन सह कर्मियों के साथ कार से पुणे जा रहा था। हाईवे पर कार के आगे चल रही ट्रैक्टर अचानक घूम गई। जिसमें इनकी कार जाकर टकरा गई। जिसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार करीब 5 ट्रकों ने एक के बाद एक जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन की मौके पर मौत हो गई। जिसमें से वीरेंद्र भी एक था। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। भाई अनिल यादव फ्लाइट से वीरेंद्र के परिवार को लेकर गांव आ रहा है। वहीं वीरेंद्र के पत्नी का भाई योगेश शव लेकर एंबुलेंस से आ रहे हैं। जो देर शाम तक गांव पहुंचेंगे। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग उनके घर संतावना देने पहुंच रहे है।