सेवराई (गाजीपुर)। भारत के इतिहास से यदि क्षत्रियों की वीरता, बलिदान, सभ्यता व संस्कृति के इतिहास को निकाल दिया जाए तो भारत का इतिहास शून्य में सिमट कर रह जायेगा। क्योंकि भारत के इतिहास की कहीं चर्चा होती है तो उसकी सभ्यता संस्कृति, वीरता व बलिदान के गौरवपूर्ण इतिहास के कारण होती है और हमें गर्व होना चाहिए कि हम उसी परिपाटी को आगे बढ़ाने के लिए क्षत्रिय कुल में पैदा हुए हैं।
उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने सेवराई तहसील के नवली गांव में आयोजित विशाल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के नेतृत्व में 52 वीं महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने पंचायत में उपस्थित क्षत्रिय समुदाय को ललकारते हुए कहा कि क्षत्रियों को किसी लाभ हानि का परवाह किए बिना अपने भाइयों के लिए खड़ा होना होगा और जिसको अपने भाइयों के साथ खड़ा होने में भी लाभ हानि देखना पड़े वह अपने नाम के आगे सेे क्षत्रिय शब्द हटा दें। आप सभी को वीर अभिमन्यु से शिक्षा लेनी चाहिए कि यह जानते हुए भी कि मैं केवल चक्रव्यूह में जाना जानता हूं निकलने की विद्या नहीं जानता हूं इसके बावजूद भी उस वीर क्षत्राणी मां को सलाम करना चाहता हूं जो सब कुछ जानते हुए अपने पुत्र को बलिदान होने के लिए चक्रव्यूह में जाने की इजाजत दिया। हम उसी के वंशज है और उन्हीं की परिपाटी को आगे बढ़ाने के लिए हम क्षत्रिय कुल में जन्म लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय कभी भी किसी के ऊपर जुल्म नहीं किया है लेकिन संविधान को बनाते समय कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाकर लोगों में क्षत्रियों के विरुद्ध नफरत फैलाने का कार्य किया गया उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है। क्षत्रिय गोलबंद होकर अपने धर्म की रक्षा करते हुऐ समाज को आगे बढ़ाने,नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को दूर करने और दहेज जैसी कुप्रथा से लड़कर समाज से दूर करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार केसरिया पगड़ी व झंडे के साथ क्षत्रिय युवाओं ने जय भवानी जय, महाराणा, जय राजपूताना का उद्घोष करते हुए हमीद सेतु से नवली सभा स्थल पर पहुंचे जहां उपस्थित क्षत्रियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित समस्त राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जमकर स्वागत व अभिनंदन किया।
इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह, मंडल सचिव शैलेश सिंह(नीलू), शैलेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, भोला सिंह, शरद सिंह, धनजी सिंह, विशाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह टेटा, संतोष सिंह, मनीष सिंह, बबुआ सिंह, सुनील सिंह, कृष्णकांत सिंह, सुमंत सिंह सकरवार, अनुराग सिंह, शेषनाथ सिंह, भीम सिंह, लालबाबू सिंह, मनीष सिंह, राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नवली लाल बहादुर सिंह व संचालन अविनाश सिंह ने किया। अंत में आए हुए सभी युवा क्षत्रियों का जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।