Skip to content

बकायेदार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली सहुलियत

कंदवा(चन्दौली)। घरेलू बिजली उपभोक्ता अब बकाया बिल 2 या 24 किश्तों में जमाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को 12 व 14 दिसम्बर को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित कैम्प में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

उक्त बातें एसडीओ विद्युत कमालपुर जन्मेजय साहू व अवर अभियंता जे0के0 पटेल ने सोमवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आसान किश्त योजना में चार किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू कनेक्शनधारियों को शामिल किया गया है।योजना के अंतर्गत बिजली बिल बकायेदारों को आगामी 31 दिसम्बर तक बिजली उपकेंद्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बकाया बिजली बिल को उपभोक्ता 24 किश्तों में आसानी से जमा कर सकते हैं। कहा कि प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उस माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा।यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकते हैं तो आगामी माह में दो मासिक किश्त व दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा।अगर उपभोक्ता लगातार दो मासिक किश्त व दो माह का बिजली बिल जमा करने में असफल रहते हैं तो उनका पंजीकरण स्वतः निरस्त हो जाएगा। कहा कि बकाया बिजली बिल बकायेदारों का सभी मासिक किश्तों व उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के बाद 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सरचार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर अशोक, बजरंगी, मुन्ना अली, मिथुन, राजनाथ, सद्दाम अली, मनोज यादव, कमलेश, गुड्डू अली, बाबू भाई, प्रिंस, बिजेंद्र, शेषनाथ, आयुष कुमार आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।