मरदह(गाजीपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जनपद स्थित लंका मैदान में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1000 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित काशी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ सुचिता त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा यह कार्यक्रम छात्राओं के अंदर छुपे उनके साहस को उजागर करने का एक माध्यम है और विद्यार्थी परिषद लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते आई है। रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने अंदर के आत्मबल का प्रयोग करना सीखना होगा और समाज में फैली विकृतियों के खिलाफ एकजुट होकर के एक दूसरे की सहायता करनी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष गाजीपुर सरिता अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति को उनके शक्ति का बोध कराने के लिए ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता है। समाज के हर वर्ग को इस कार्यक्रम की महत्ता को पहचानते हुए इसे समर्थन करना चाहिए। गाजीपुर महिला थाना की थाना प्रभारी ममता सिंह ने कहा कि आज नारी शक्ति राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। नारी आज किसी से कम नहीं और हर क्षेत्र में यह अपनी कदम बहुत साहस के साथ जमाते हुए आगे बढ़ रही है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उनके साहस को और को प्रोत्साहन मिलती है। कार्यक्रम प्रमुख और पीजी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिप्रा श्रीवास्तव ने “फूल नहीं चिंगारी है, यह भारत की नारी है” का नारा देते हुए छात्राओं के अंदर के साहस को जागृत रखने का आह्वान किया। जिला छात्रा प्रमुख डॉक्टर पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि नारी भारत की शान है और इस नारी शक्ति को जागृत रखने के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार ऐसे कदम उठाते आई है और भविष्य में इस कदम का एक बहुत ही बेहतरीन नतीजा हम सबके सामने अवश्य आएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉक्टर इंदीवर रत्न पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुशील, नगर अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, शालीन, रोशन विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री अमित देव, प्रशांत राय, मनीष विश्वकर्मा, पूर्व संघ महामंत्री अभिषेक सिंह, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुनील चौरसिया, विवेक शुक्ला, अनमोल सिंह, पंकज सिंह, हर्षित श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन काशी विभाग संयोजक कामदेश्वर सिंह ने किया और समाप्ति सारंग राय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।