Skip to content

जिसका डर था वही हुआ‚ आ गयी दरार

सुहवल। आखिरकार जिसका डर था वही हुआ पुलिस की निस्क्रियता के कारण आज सुबह करीब भोर में पांच बजे हमीद सेतु फिर से कई जगहों पर दरार पडने के बावजूद ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है।

जो खतरे की घंटी है । पुलिस की मिली भगत के कारण ओवरलोड वाहनों के संचालन के चलते सेतु के पीलर नंबर 6 एवं 5 के मध्य ज्वाईंटर नंबर 12 की रोलर बेयरिंग खिसकने से करीब तीन इंच दरार पड चुकी है ,वहीं ज्वाईंटर नंबर तीन व चार के मध्य पीलर नंबर 1 एवं 2 के मध्य स्पैन नंम्बर दो करीब तीन इंच खिसक गया, यहीं नहीं पी 1 के पास ज्वाईंटर नंबर एक के दोनों तरफ एप्रोच के ठीक पास की ज्वाईंटर की सपोर्टिंग के लिए लगाई गई कांक्रिट ओवरलोड वाहनों के दबाव के कारण टूटने लगी है ।इसकी जानकारी आज मार्निंग वाक पर सुबह निकले राहगीरों को हुई तो अफरातफरी मच गई ।इसकी सूचना लोगों ने संम्बन्धित विभाग के आलाधिकारियों को दी जिसके बाद तो विभाग में हड़-कंप की स्थिति बन गई ,मौके के लिए एन एच ए आई के अधिकारी कर्मचारी वाराणसी से रवाना हो चुके है । मालूम हो कि हल्के सभी तरह के चार पहिया वाहनों के लिए पुल 21 नवंबर को खुला था, जबकि 22 नवम्बर को 11 माह बाद सेतु भारी वाहनों के लिए खुला लेकिन इसे 1 घंटे बाद ही बरसात के कारण कालूपुर की तरफ पुल के एप्रोच की मरम्मत होने तक के लिए बन्द कर दिया गया ।इसके अगले 28 नवम्बर को एक बार फिर हमीद सेतु को करीब 11 महीने के बाद दोपहर 3:00 बजे से जिलाधिकारी के आदेश पर हमीद सेतु से सभी तरह के अंडरलोड भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल देने के बाद आवागमन शुरू हो गया था ।