Skip to content

संदिग्ध परिस्थितियों में होटल से स्कार्पियों बरामद

सुहवल। किसी शातिर बदमाश कि तलाश में जो किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे कि सुहवल पुलिस एवं क्राईंम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर थाना अन्तर्गत मेदनीपुर स्थित एक होटल के सामने से देर रात्रि को करीब 11 बजे ताडीघाट बारा हाईवे किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में खडी बिना नंम्बर की एक सफेद स्कार्पियों में सवार दो संदिग्ध लोगों को मय स्कार्पियों समेत दबोच लिया, बाद घंटों पूछताक्ष के दोनों को छोड दिया गया, लेकिन स्कार्पियों को पुलिस ने थाने लाकर उसे सीजकर दिया। एवं उसकी जांच-पड़ताल में जुट गई।

, आए दिन जनपद में हो रही वारदातों को लेकर सक्रिय क्राईंम ब्रांच को किसी के द्वारा सूचना मिली कि मेदनीपुर त्रुमुहानी के पास एक होटल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक स्कार्पियों बिना नंम्बर की खडी है जिसमें दो लोग है, इस सूचना पर हरकत में आई क्राईंम ब्रांच ने सुहवल पुलिस को इसकी सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुँच उक्त जगह की पुलिस. एवं क्राईंम ब्रांच के द्वारा घेराबन्दी कर ली गई ,यह भारी पुलिस बल देख वहाँ मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई , पकडे गये लोगों ने नाम पते आदि गाडी के कागजात की मांग की गई जिसपर दोनों संदिग्धों लोगों ने स्कार्पियों के बाबत संतोषजनक जबाब नहीं दे सके जिसके की जांच जुटी टीम का शक गहराता गया, इसी बीच यह चर्चा रही कि दोनों युवक बिहार के किसी सत्ताधारी दल के बाहुबली विधायक के नजदीकी है, बाद पूछताछ के दोनों को जांच टीम ने लिखापढी के बाद छोड दिया, लेकिन संदिग्ध स्कार्पियों जो बिना नंम्बर की रही उसे सीजकर सुहवल थाने में खडा कर दिया ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि क्राईंम ब्रांच के द्वारा पकडी गई संदिग्ध स्कार्पियों जो सीज की गई है उसकी जांच चल रही है, जबकि दोनों युवकों को पूछताछ के बाद क्राईंम ब्रांच ने छोड दिया था ।