जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जमानियां–धरम्मरपुर को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पक्का सेतू के एप्रोच पर लगे हाईट बैरियर को खोल कर भारी वाहनों को निकाला जा रहा है।जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सोमवार कि शाम करीब 4 बजे जमानियां के एप्रोच मार्ग पर भी हाईट बैरियर लगा दिया गया। ताकि भारी वाहन को सेतु पर जाने से रोका जा सके।
धरम्मरपुर की ओर एप्रोच मार्ग पर हाईट बैरियर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगा हुआ है। जिसको खोल कर भारी वाहन को अवैध ढंग से आये दिन सेतु से पार कराया जा रहा है। जिससे सेतु के आस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। जिसकी भनक जैसे ही लोक निर्माण विभाग को हुई तो विभाग ने सोमवार को सेतु जमानियां ओर के एप्रोच मार्ग पर भी हाईट बैरियर लगावा दिया। ताकि भारी वाहनों का संचालन इस सेतु से बंद हो सके। इस संबंध में जेई सुभाष कुमार मौर्या ने बताया कि इस सेतू के मार्ग कि डिजाइन ग्रामीण सड़क की है। जिस कारण से भारी वाहन इस सेतु पर वर्जित है। जिलाधिकारी के आदेश पर हाईट बैरियर लगाया जा रहा है ताकि सेतु को नुक्सान न पहुंचे और भारी वाहन न चल सकें।