सुहवल। जिलाधिकारी के द्वारा जिलामुख्यालय पर निर्धारित सापेक्ष में कम राजस्व वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करने एवं संम्बन्धित विभागों के प्रति प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग अब पूरी तरह से हरकत में आने के साथ ही अपने अभियान को और गति दी ।
सोमवार की देर शाम से भोर तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चले सघन अभियान में ए आर टी ओ राम सिंह ने अपनी टीम के साथ कुल 28 विभिन्न ओवरलोड बालू,गिट्टी, कोयला लदे ट्रकों का चालान किया जिनपर कुल 11 लाख 68 हजार जुर्माना ठोंका गया, जबकि 14 विभिन्न ओवरलोड ट्रकों को विभिन्न थानों में सीजकर सुपुर्दगी में दे दिया गया ।इस अभियान के कारण ओवरलोड वाहन चालकों एवं उनके स्वामियों में हडकंम्प की स्थिति बनी रही ।लगातार राजस्व में कम वसूली को लेकर एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त रूख बनाए रखने के निर्देश के क्रम में ए आर टी ओ राम सिंह ने सोमवार की शाम को टीम संग क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के साथ सडक पर उतर पडे ।वहीं वाहन चालक अभियान से बचने के लिए अपने-अपने वाहनों को सडकों के किनारे खडा कर इधर-उधर हो लिए,