मरदह(गाजीपुर)। ब्रेक थ्रू और ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा चलाए जा रहे किशोर-किशोरी सशक्तिकरण के सौजन्य से मंगलवार को कासिमाबाद के गांधी इंटर कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया गया।
प्रशिक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि मानवाधिकार के तहत लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों खाना ,कपड़ा, मकान और शिक्षा को पूरा करने के लिए जरूरी साधन की भी गारंटी दी जाती है, कई बार सत्ता के नशे में सरकार या सरकारी अथारिटी लोगों का उत्पीड़न करती है ,ऐसे में मानव अधिकार से उनको जीवन आजादी समानता और सुरक्षा की जमानत मिलती है। मानवाधिकार का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना और मजबूती प्रदान करना है। मानवाधिकार की 2017 की थीम समानता न्याय और मानवीय मर्यादा के लिए खड़े हो थी और 2019 की थीम स्थानीय भाषा का साल ऐसा माना जाता है ,कि मानव अधिकार के लिए ईसापुर 539 सदी में काम किया गया था जब साइरस महान की फौज ने बेबी लायन को जीत लिया तो साइरस ने गुलामों को आजाद कर दिया उन्होंने घोषणा की थी कि सभी लोगों को अपना धर्म चुनने की आजादी और नस्ली समानता स्थापित किया,आज 8 में से 5 देशों में वोट देने की आजादी को सबसे आम अधिकार माना गया संयुक्त राज्य व्यक्ति की आजादी को सर्वाधिक मानवाधिकार मानता है। इस अवसर पर विमलेश तिवारी, आशा कुशवाहा, अरशद जमाल, रमाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।