सुहवल। सेतु में दरार पडने के बावजूद रजागंज पुलिस पूरी तरह से मस्त है रोक के बावजूद लोडेड ट्रैक्टरों, स्कूली बसों का संचालन बेधडक करा रही है जो काफी चिन्तित करने वाला है, लगता है उसे किसी कार्यवाही का तनिक भी भय नहीं है ।
पुलिस के द्वारा जिस तरह से अपने सुविधाओं की खातिर अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर कराया गया एवं उसके कारण गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु के विभिन्न जगहों पर एक साथ आए खराबी अपने आप में काफी गंभीर विषय है ,वहीं इसके बाद हरकत में आए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी के आलाधिकारियों के निर्देश पर तकनीकी इंजीनियरिंग टीम देर शाम को सेतु का घंटों बारिक से निरीक्षण कर वापस चली गई ,जो आज अपनी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को सौंपेगी । वहीं सेतु में बार-बार आ रहर समस्या को लेकर एन एच ए आई के अधिकारी भी खासे चिन्तित नजर आ रहे, इसके लिए विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर, एवं ब्रिज के निर्माण में एवं मरम्मत की एक्सपर्ट गुजरात की शिवम् कांक्रिट के विशेषज्ञ इंजीनियर भी आज देर शाम तक पहुंच पुल के एक हिस्से, की जांच-पड़ताल करेगें जो इसकी रिपोर्ट संम्बन्धित विभाग को सौंपेगे, वहीं विभाग ब्रिज में लगे सभी 52 पुराने हो चुके रोलर बेयरिंगों की जगह नया बेयरिंग बदलने को लेकर मंथन चक रहा है, वैसे इसकी प्रक्रिया काफी लंम्बी है, पहले विभाग के माध्यम से केन्द्रीय सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भेंजा जायेगा, बाद मंजूर होने पर तमाम तरह की प्रक्रियाओं के मंजूर होने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया होगी उसके बाद जिलाप्रशासन से वाहन रूट डायवर्जन की अनुमति के बाद ही बेयरिंग बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी,