Skip to content

शासन के निर्देश पर पहुंची जांच टीम : नवनिर्मित सडकों के लिए नमूने मचा हडकंम्प

सुहवल। क्षेत्रीय जनता के द्वारा जनपद के प्रमुख सडकों के निर्माण के दौरान प्रयुक्त सामाग्रियों एवं मानको की लगातार अनदेखी की मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनी प्रमुख करीब दर्जन भर सडकों की जांच के लिए पिछले दिनों शासन को पत्र लिखा था ।

उनके पत्र को संज्ञान में लेते हुए शासन ने जांच के लिए लखनऊ से दो तकनीकी प्रकोष्ठ के विशेषज्ञों की टीम गठित कर इसकी जांच जल्द कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था ।इसी सिलसिले में आज लखनऊ से लोकनिर्माण विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ के चीफ संदीप कुमार एवं सुनिल कुमार सुबह जिलामुख्यालय धमक पडे, जहाँ से लोकनिर्माण विभाग के आलाधिकारियों के साथ सीधे सबसे उनका काफिला करीब 27 करोड़ की लागत से 14.105 किमी लंम्बा नवनिर्मित मलसा ढढनी उत्तरौली संम्पर्क मार्ग पहुंचा,इसकी भनक जब ढकेदारों, कार्यदायी संस्थान को हुई तो सभी भागे-भागे वहाँ पहुंचे, जहाँ तकनीकी मशीन के जरिए सडक को तीन विभिन्न जगहों पर खोदकर गिट्टी, पिच, कांक्रिट आदि का नमूना सील बन्द पैकेट में जांच टीम ने ले लिया,इस जांच के दौरान पूरी तरह गहमा-गहमी रही टीम के सदस्य कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे थे, मात्र इतना कि जो भी जांच में नमूने लिए गये है उन्हें लैब में जाचों-परांत पूरे मामलें की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जायेगी ।