जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एन.सी. सी. कैडेटों ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए गांव मदनपुरा में समादेश अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरुषोत्तम सिंह के निर्देश पर 91 यू.पी.बटालियन दीनदयाल उपाध्याय नगर 3/91 के ए. एन.ओ. कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कैडेटों ने साफ सफाई कर अच्छी आदतें विकसित करने हेतु प्रेरित किया।
बुधवार को जमानियां कैडेटों ने खुले में शौच न जाने हेतु ओ. डी. एफ. जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामसभा निवासियों को खुले में शौच से उपजी बीमारियों व उनसे बचने के उपायों पर डोर टू डोर संपर्क कर जागरूक किया। कैडेटों ने शौचालयों के प्रयोग की अनिवार्यता एवं जिन्होंने अभी तक नहीं बनवाया उनसे तत्काल निर्माण की अपील की। प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने एवं सबके सहभागिता की अपील की।उन्होंने हाथ धोने सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां भी दी। अखिल भारतीय स्वच्छता अभियान के सकुशल संचालन में हवलदार विमल कुमार, कैडेट अन्नू कुमारी,नीरज पांडेय, सोनू सिंह यादव, विक्की सिंह, अभय चतुर्वेदी, अश्वनी पांडेय आदि की भूमिका सराहनीय रही।