Skip to content

एसडीएम ने की पड़ताल

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का बुधवार को उपजिलाधिकारी व कोतवाल के औचक निरीक्षण से विद्यालय में हड़कम्प मच गया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व कोतवाल राजीव सिंह ने विद्यालय पहुँच कर औचक निरीक्षण किया और हर पहलूओ पर जांच की। इस दौरान छात्राओं से विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षा के स्तर की भी जांच किया और अच्छी तरह से पढ़ाई करने की बात कही।वही एसडीएम ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कहा कहा लगे हैं व विद्यालय की बच्चियां छुट्टी पर घर जा रही है तो किसके साथ जा रही है आदि की भी जांच पड़ताल की। विद्यालय में 90 बच्चियां है जो फर्स पर बैठ रही है उनकी आरओ का पानी, खानपान, रसोई की गुडवत्ता, रख रखाव, साफ सफाई सहित ठंडी के मौसम में विद्यालय में रह रही छात्राओं के बारे में विधिवत जानकारी सहित कई पहलुओं पर जायजा लिया। वही उन्होंने विद्यालय की वार्डेन को कमियों पर विशेष ध्यान देने की बात की और कहा कि बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।