सुहवल। वीर अब्दुल हमीद सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन का संचालन पिछले दिनों शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों की बाढ़ सी आ गई थी। एआरटीओ राम सिंह, व पीटीओ मनोज कुमार ने इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी की। मात्र 10 दिनों में ही ओवरलोड ट्रकों से 21 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। वहीं
चालान व सीज किए गए ओवरलोड वाहनों की संख्या करीब 150 से भी अधिक है। हमीद सेतु पर भारी वाहनों का अावागमन शुरू होते ही ओवरलोड का खेल भी
शुरू हो गया था। इसकी शिकायत मिलते ही एआरटीओ राम सिंह व पीटीओ बारी-बारी से रात में सघन चेकिंग अभियान चलाते थे। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते
हुए राजस्व वसूली में भारी भरकम इजाफा तो हो गया,
एआरटीओ व पीटीओ द्वारा ओवरलोड ट्रकों लगाया गया जुर्माना भी बुधवार की शाम तक लगभग जमा
हाे गया।इस मामलें में एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि
अब तक मात्र दस दिनों में 150 से अधिक ट्रकों पर हुई कार्रवाई में करीब 60 से अधिक को सीज किया गया है।जबकि इनसे 21 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। कहा कि किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जायेगा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।