Skip to content

विद्युत विभाग की उदासीनता : टूटे ट्रांसमिशन लाईन तार की अभी तक शुरू नहीं हो सकी मरम्मत

सुहवल। सोमवार की देर रात्रि को गाजीपुर से होकर जमानियाँ / भदौरा उपकेन्द्रो को होने वाली 1लाख 32 हजार ट्रांसमिशन लाईन के तेज आवाज के साथ स्पार्क कर गंगा नदी में टूटकर गिरा ट्रांसमिशन लाइन के तार की मरम्मत का काम आज तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका।

, अलबत्ता यह जरूर है कि टूटे ट्रांसमिशन लाईन के तार को दुरुस्त करने के लिए देर शाम को गोरखपुर से विद्युत विभाग की टेक्निकल विशेषज्ञों की टीम ने मौके का स्थलीय निरीक्षक कर मरम्मत को लेकर गहन विचार-विमर्श कर वापस चली गई ।वहीं क्षेत्रीय लोग इस घटना के बाद किसी भी हादसे से संशकित नाविक या अन्य कोई भी नदी में जाने से अभी भी परहेज कर रहे हैं ,हालाकिं विभाग ने सुरक्षात्मक दृष्टिगत इस ट्रांसमिशन तार का कनेक्शन दोनों तरफ से मरम्मत पूरा होने तक काट दिया है,वहीं दूसरी तरफ लोग इस घटना को लेकर विभागीय उदासीनता बता रहे है ।इस मामलें में ट्रांसमिशन लाइन के अधिशाषी अभियंता एस पी गुप्ता ने बताया कि मरम्मत का काम आज देर शाम से तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा शुरू होने की उम्मीद है, जिसे जल्द ही पूरा कर आपूर्ति चालू कर दी जायेगी ।