Skip to content

सांकेतिक विधेयक फुंक कर जताया विरोध

जमानियां। ब्लाक कंग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) के पारित करने का विरोध दर्ज कराया और बुधवार को रामलीला मंच पर सांकेतिक विधेयक को फुंक कर विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

ब्लाक कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि पारित विधयक की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रस्तावित कानून से सांप्रदायिक विभाजन बढ़ेगा जबकि इसका असली उद्देश्य हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। कहा कि ‘‘नागरिकता संशोधन विधेयक का घोषित उद्देश्य पड़ोसी देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देना है, लेकिन यह केवल अल्पसंख्यकों और देशों के एक छोटे, बहुत खास समूह पर लागू होता है. इसमें पाकिस्तान से अहमदियों, म्यामां से रोहिंग्या और श्रीलंका से तमिलों को आसानी से छोड़ दिया गया है.”। जो गलत है। खुशीद सिद्दीकी ने कहा कि इसमें कहा गया है, ‘‘यह विधेयक शरणार्थियों की रक्षा करने के बारे में नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य केवल हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। यह प्रस्तावित कानून देश भर में और विशेषकर बंगाल, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भावनाओं को भड़कायेगा और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ायेगा.” । जिसके बाद सभी ने मंच पर सांकेतिक विधयक को फुंका और जम कर नारेबाजी की। इस अवसर पर श्रीनिवास‚ नसीम अख्तर‚ शशीकान्त श्रीवास्तव‚ मनोज कुमार‚ धर्मराज सिंह‚ सिया राम बिन्द‚ रामअशीष‚ धन श्याम‚ रामेश कुमार सिंह‚ प्रमोद सिह आदि मौजूद रहे। संचालन समाज सेवी नसीम अख्तर ने किया।