Skip to content

अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस ने पेश लिया इंसानियत की मिसाल

सुहवल। पुलिस का नाम जुबान पर आते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सब के परे पुलिस का एक चेहरा ये भी है। दरअसल, अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस ने सुहवल थाना क्षेत्र में इंसानियत की मिसाल पेश की है,

मानवीय पक्षों के मामले में अधिकतर लोगों की अमूमन पुलिस को लेकर अलग धारणा होती है ।

, लेकिन यहां सुहवल पुलिस इसे बदलने को बाध्य कर रही है।मालूम हो कि बुधवार की देर रात्रि को करीब 11 बजे स्थानीय थाना अन्तर्गत गरूआमकसूदपुर गाँव के पास कई दिनों से घूम रही अज्ञात विछिप्त बृद्ध महिला 70 वर्ष को ग्रामीणों की सूचना पर पी आर वी 112 महिला को थाने ला महिला आरक्षी के संरक्षण में उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है ताकि उसे उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके ।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा अपने हमराही साथियों के संग क्षेत्र में गस्त पर थे तभी ग्रामीणों के द्वारा बुधवार की देर रात्रि को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला जो देखने में विक्षिप्त मालूम हो रही है, वह बीच मार्ग पर गरूआमकसूदपुर गाँव के पास हाईवे पर घूम रही है, जो अजीबोगरीब हरकत कर रही, सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर महिला आरक्षी के साथ पहुंच महिला को किसी तरह सडक से हटाने का भरसक प्रयास किया लेकिन महिला हटने का नाम नहीं ले रही थी, इसके कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए भीड इक्ट्ठा हो गई ,बाद महिला को महिला आरक्षी एवं स्थानीय महिलाओं की मदद से किसी तरह बीच मार्ग से उसे किनारे किया गया, पूछने पर महिला कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं रही, उसके हरकत को देख लोगों ने उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का अनुमान लगाया, वहीं पुलिस महिला की पहचान को लेकर घंटों प्रयास किया जब उसका पहचान नहीं हो सका तो उसे महिला आरक्षी के संरक्षण में थाने लाया गया जहाँ उसे पुलिस ने पहले भोजन करा ठंठ को देखते हुए कपडा दिया, उसके पहचान को लेकर पुलिस अब तक कई गाँव में घैम चुकी है मगर पहचान अभी तक नहीं हो सकी है उक्त महिला फिलहाल अभी महिला आरक्षी के देखरेख में थाने में है ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि अज्ञात एवं देखने में विक्षिप्त मालूम हो रही महिला को महिला आरक्षी के देखरेख में रखा गया है उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है ।पहचान होते ही उसे उसके परिजनों को सुपुर्दगी में दे दिया जायेगा ।