जमानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिंदू पी .जी .कॉलेज के एसोसिएट एन. सी.सी.ऑफिसर कैप्टन डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में 91 यू .पी. बटालियन एन .सी .सी. मुगलसराय के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पुरुषोत्तम सिंह के निर्देश के अनुपालन में स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्लास्टिक प्रदूषण के कारण, प्रभाव एवं समाधान विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए रोवर्स लीडर डॉ. संजय कुमार सिंह ने प्लास्टिक बैग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को कम करने की दिशा में सार्थक प्रयास के रूप में छात्र सैनिकों को कतिपय टिप्स दिए। उन्होंने कैडेटों से कपड़े के कैरी बैग के इस्तेमाल करने व कराने, प्लास्टिक के इस्तेमाल कर फेंके जाने वाले गिलासों का प्रयोग न करने, मिट्टी के वर्तन के उपयोग,प्लास्टिक को उपयोग में न लाने, यदि अत्यधिक जरूरत हो तो रिसाइकिल होने वाले प्लास्टिक का ही उपयोग करने, पोलिएस्टिन फोम का उपयोग न करने, प्लास्टिक को इधर उधर न फेंकने, जनजागरण हेतु इसकी हानियों को लोगों तक पहुंचाने की सारगर्भित अपील की। डॉ सिंह ने स्पस्ट किया कि प्लास्टिक जलाना बेहद खतरनाक है अतः इसे कभी जलाएं नहीं। कैडेटों ने स्वेच्छया प्लास्टिक के कम से कम उपयोग की शपथ भी ली। कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य ” प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वस्थ, सुरक्षित भारत” शीर्षक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम कल घोषित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने बेहद खराब मौसम में कैडेटों की उपस्थिति, उत्साह एवं लगन की भूरि भूरि प्रशंसा की। निबन्ध प्रतियोगिता के मूल्यांकन कार्य हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्नू कुमारी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, तारकेश्वर यादव, अभय चौबे, प्रदीप पांडेय, सतीश यादव, श्यामल पासवान, चांदनी राय आदि की भूमिका सराहनीय रही।