जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्सों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दीवाल पेन्टिग / निबन्ध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वम् सेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्वम् सेवकों ने स्वच्छता पर आधारित चित्रकला‚ दीवाल पेंटिग और निबन्ध के माध्यम से अपने–अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। इस दौरान एएनओ राम जी प्रसाद ने कहा कि जीवन एक कला है। हम कला के माध्यम से अपने विचारों को प्रगट कर सकते हैं । इतना ही नहीं कला मनुष्य को जीने का गुण भी सिखाती है। प्रत्येक छात्र के अन्दर कोई न कोई गुण अवश्य होता है। इसलिए आज यह आवश्यक है कि विद्यार्थी अपने अन्दर के हुनर को पहचाने और उसको निखारें । इसी क्रम में केयर टेकर रवीन्द्र कुमार ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। आज वह समय आ गया है कि प्रत्येक छात्र को अपने आस पास फैले गन्दगी को दूर करें एवं दूसरों को भी साफ-सफाई के लिए जागरूक करें। स्वच्छता के प्रति हम सभी अपनी -अपनी जिम्मेदारी को समझे यही हमारी सच्ची देश सेवा होगी । इस मौके पर सचिन, शुभम, मनीष, परमानन्द, अरविन्द, नेहा, जान्ह्वी, रूपा, सत्या, आयशा, निधि, पूजा एवं जिज्ञासा आदि उपस्थित थे ।