Skip to content

शोहदो की खैर नहीं है , गरिमा बाक्स में डाल दे मजनुओं का मजनून

सुहवल । मनचलो,शोहदो की खैर नहीं है , शिकायत पेटिका/( गरिमा बाक्स) में डाल दे मजनुओं का मजनून महिला सशक्तिकरण एवं बालिका सुरक्षा योजना के तहत इंटरकालेज सुहवल में पुलिस ने लगाई शिकायत पेटीका(गरिमा बाक्स) पुलिस अपने कामों से जनता का भरोसा जीतने की लगातार कोशिश कर रही है।

इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए पुलिस ने बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। हर स्कूल और कॉलेज में एक शिकायत पेटीका(गरिमा बाक्स) लगाने का काम शुरू किया है, जिस पर लिखा है ,छात्राएँ अपनी शिकायत यहां डालें।छात्राओं के प्रति बढ रहे अपराध को लेकर आलाधिकारियों के निर्देश के क्रम में सुहवल पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रही है इसपर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस ने क्षेत्र के सुहवल इंटरकालेज ,मलसा के श्रीशिवपूजन इंटरकालेज में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा एवं उपनिरीक्षक बलवंत यादव ने पुलिस शिकायत पेटी लगाई ।इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं, अध्यापकों को संम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि अब मनचलो,शोहदो की खैर नहीं है ।कहा कि शिकायत पेटिका में डाल दे मजनुओं का मजनून साथ ही यह भी कहा कि किसी के खिलाफ झूठी शिकायत भी ना हो वही शिकायत करने वाली छात्राएं अपना नाम लिखे बिना शिकायत कर सकती हैं जिसे गरिमा बॉक्स में डाल दे साथ ही उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा लिखित शिकायत करते वक्त छात्राएं शरारत करने वाले ठिकाने, शरारती और उनके साथियों के नाम पता एवं वाहन नंबर लिखकर गरिमा बॉक्स में डाल दे ।

छात्राओं का आह्वान किया कि अगर कोई राह चलते या कालेज में कोई परेशान करता है तो अपना नाम लिखे बगैर उक्त मनचले का नाम लिखकर शिकायत पेटी में डाल दे पुलिस समय-समय पर आकर उसे खोल उसमें पडे शिकायती पत्र के माध्यम से मनचलो के खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्यवाही करेगीं । कहा कि बालिकाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न, उनके निदान, विक्टिम के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव लाने के लिए कॉलेजों में भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। वहीं एंटीरोमियो प्रभारी एवं उपनिरीक्षक बलवंंत यादव ने कहा कि महिलाओं के सामाजिक सोच में बदलाव हो, इस के तहत कॉलेजों में महिला सशक्ति करण हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जहां छात्राओं के लिए कॉलेजों में शिकायत/ (गरिमा बाक्स) लगाए जा रहे हैै । कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने व महिला अपराधों की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा यह योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रसाद सिंह,महिला आरक्षी पूनम,सिन्दर पाल, अरविन्द सिंह, भरत पासवान, रामदुलार यादव, जीवेश सिंह, उमेश राय,बृजनाथ सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।