Skip to content

हमीद सेतु: भारी वाहनों का आवागमन शुरू लोडेड वाहनों को लेकर पुलिस दुविधा में

सुहवल। एन एच ए आई के इंजीनियरों की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ओंमप्रकाश आर्य के द्वारा पुल से 30 टन तक के वाहनों को गुजरने का आदेश के उपरांत आज शनिवार को हमीद सेतु के दोनों तरफ लगे बैरिकेटिंग को पुलिस ने हटा दिया जिसके बाद छठवें दिन आज करीब तीन बजे से एक बार फिर वाहनों ने फर्राटा भरना प्रारंभ कर दिया ।

लोडेड वाहनों को लेकर पुलिस अभी पूरी तरह से उनके संचालन को लेकर किसी भी तरह का फैसला नहीं ले सकी हैं, हालाकिं आलाधिकारियों के द्वारा आदेशित किया गया है कि पुल से 30 टन क्षमता से अधिक भार वाले वाहन किसी भी सूरत में न गुजरने पाए, इसका असर बीते शुक्रवार को राज्य मंत्री के द्वारा बलियां में पुलिस के द्वारा ओवरलोड वाहनों से वसूली एवं पुल पार कराने के मामलें में की गई छापेमारी से सहमें एवं गाजीपुर के जिलाधिकारी के द्वारा ओवरलोड वाहनों को लेकर कार्यवाही के सख्त आदेश के बाद पुलिस पूरी तरह से सहमी नजर आ रही है