सुहवल। डुहियां के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में स्मार्टपुर सरैयां ताडीघाट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ ।जिसका उद्घाटन । मुख्य अतिथि जमानियाँ ब्लाक प्रमुख पति दिनेश यादव द्वीप प्रज्जवलित कर फीताकाटने के साथ ही खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
इसके पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन का पहला मुकाबला काफी रोमांचकारी रहा जिसमें मेजबान सरैयां सी ने स्मार्टपुर को 26-11,देवकली ए ने रेवतीपुर को 33-19,चकियां ने डेढगावां को 52-31,डुहियां ने देवकली सी को 42-11,जबकि सरैयां ने पहाडपुर को 32-12,एवं गरूआ ने ढढनी को 37-29 से पराजित कर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया ।इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए हार जत लगी रहती है ,कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम संसाधनों ने बावजूद सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रति उन्होंने धन्यवाद किया, कहां कि बड़े पैमाने पर इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को खेल कला का कौशल दिखाने का मौका मिलता है जो यही आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं, इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुड्डू, ओपी यादव, पूर्व प्रधान शिवमूरत यादव,राममूरत, मंजेश, संजय, दीनबंधु,टिंकू, अनिल, सुदामा ललितकांत आदि मौजूद रहे ।मैच में निर्णायक की भूमिका अर्जुन एवं भीम,स्कोरर आशीष राय जबकि कमेंट्री की भुमिका सुरेश बिन्द ने निभाई ।