जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ला में विवाहिता नासरीन कि हत्या के मामले में आरोपी पति, सास व ससुर को पुलिस ने शनिवार की सुबह आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपीयों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है।
एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता बम्हस्थान‚ गोराबाजार जनपद गाजीपुर निवासी मोहम्मद सैफुल्ला के तहरीर के अनुसार 12 नवंबर 2012 को लोदीपुर मोहल्ला निवासी शम्सुल हक के पुत्र अब्दुल हक की शादी गाजीपुर के एक मदरसे में आयोजित सामुहिक विवाह में मुस्लिम रीति रिवाज से पुत्री नासरीन के साथ धूम धाम से की गयी थी। शादी में सोने की अँगूठी, अलमारी, बेड, पंखा सहित 60 हजार रूपया दिया गया था। जिसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और बार बार मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मोटर साइकिल न देने पर नासरीन के पति अब्दुल हक, ससुर शम्सुल हक, सास शुम्सुन निशा, ननद राजिया, शबनम और राबिया के साथ देवर जिआउल हक, सेराज, जावेद पुत्री को मारते पीटते थे। लड़की की सूचना पर कई बार पंचायत हुई लेकिन बा–दस्तुर पुत्री नासरीन के साथ मार पीट जारी रहा। इस बीच नासरीन ने एक पुत्र दो पुत्रीयों को जन्म दिया। फिर भी प्रताडना जारी रहा। पुत्री द्वारा विरोध करने पर उसे मारते पिटते थे। इसी खुंनस को लेकर बीत 15 जूलाई को पति, सास, ससुर, देवर, ननद ने मिल कर मेरी पुत्री और उसके तीन बच्चों को खाने में जहर दे दिया। जिसमें उसकी मौत हो गयी थी। बताया कि पिता मोहम्मद सैफुल्ला की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है। शनिवार की सुबह आरोपी पति अब्दुल हक‚ ससुर शमशुन हक और सास शम्सुन निशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कुल 9 आरोपी है। जिसमें से तीन की गिरफ्तारी कर ली गयी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सीओ जमानियां द्वारा विवेचना की जा रही है।