Skip to content

बडे रेल हादसे की आंशका : विभाग बना बेपरवाह, ट्रेन को  चैन के सहारे क्रासिंग पार करा रहा रेलवे

सुहवल । दूसरों को नियमों का पाठ पढाने एवं उसका उलंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करने वाला रेल महकमा अपने दायित्वों के प्रति कितना सतत सक्रिय है, इसकी बानगी देखनी हो तो ताडीघाट रेलवे क्रासिंग पर देखा जा सकता है । विभागीय उदासीनता के कारण एवं नियमों को धत्ता बता संम्बन्धित विभाग यात्रियों की जान जोखिम में डाल ट्रेन का संचालन करा रहा है ।

मामला ताडीघाट रेलवे क्रासिंग का है एक वर्ष होने को है, मगर आज तक ताडीघाट रेलवे क्रासिंग पूरी तरह से फाटक विहीन बनी हुई है ,चलने वाली एकमात्र पैसेन्जर ट्रेन को क्रासिंग के दोनों तरफ चैन लगा विभाग द्वारा संचालन कराया जा रहा है ,इसको लेकर लोगों में किसी बडे रेल हादसे की आशंका सता रही है । आए दिन हो रहे रेल हादसों के बावजूद महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ।आए दिन हो रहे रेल हादसों के बावजूद महकमा अपने कार्यों के प्रति कितना संजीदा है इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दानापुर मंडल के अन्तर्गत आने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर स्थित ताडीघाट रेलवे क्रासिंग पर नया लिफ्टिंग बूम बैरियर लगाने के नाम पर पूर्व में लगे पुराने फाटक को हटा तो दिया, लेकिन आज तक विभागीय लापरवाही के कारण फाटक विहीन है, विभाग ट्रेन के आने-जाने के समय पर क्रासिंग के दोनों तरफ चैन लगा ट्रेन को आगे रवाना किया जाता है । जिससे की राहगीरों में किसी बडे ट्रेन हादसे को लेकर सशंकित नजर आ रहे है ।वहीं विभाग का बस एक ही रटा-रटाया जबाब मिलता है कि जल्द ही नया बैरियर लगा दिया जायेगा, जिस तरह से विभाग अपनी इस घोर लापरवाही के प्रति पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है उसको देखकर तो यही लगता है कि शायद महकमा किसी बडे रेल हादसें के इन्तजार में है, इसको लेकर लोगों में महकमें के प्रति नाराजगी बढती जा रही है । लोगों ने कहा कि इसके प्रति लापरवाह बने विभागीय लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए एवं जल्द नया फाटक/ बैरियर क्रासिंग पर लगाया जाए ताकि समय रहते संम्भावित किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके, ट्रेन का सुरक्षित संचालन कराया जा सके ।जानकारी के अनुसार दिलदारनगर ताडीघाट रूट पर चलने वाली एकमात्र पैसेन्जर ट्रेन दिन में कुल तीन बार आती है एवं तीन बार जाती है , ट्रेन के गुजरते समय क्रासिंग पर चैन लगा रवाना किया जाता है, यही नहीं इस रूट पर कई बार विभागीय आलाधिकारियों का समय-समय पर आना लगा रहता है बावजूद अधीनस्थ कर्मचारी / अधिकारी को किसी तरह का कार्यवाही का भय नहीं रहता है, इस संम्बन्ध में पी डब्लू आई दिलदारनगर अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो महीनों में जल्द ही नया लिफ्टिंग बूम बैरियर लगाया जायेगा, साथ ही गेट लाज भी बनाया जायेगा। कहा कि ट्रेन का संंचालन सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किया जा रहा है ।