सुहवल। जंगीपुर विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने क्षेत्र के भगीरथपुर गाँव स्थित अतिप्राचीन( झारखंडेय बाबा) शिव मन्दिर के विधायक निधि से करीब चार लाख की लागत से निर्माण होने वाले बरामदे का पूरे वैदिकमंत्रोचार के जरिए नारियल फोडकर शिलान्यास किया ,जो करीब दो माह में बनकर तैयार होना है ।इसके उपरांत विधायक ने कहा कि जो भगवान की शरण में आता निश्चित ही उसे सफलता मिलती है, कहा कि यही एक स्थान है जहां किसी की न पैरवी चलती न दलीलें चलती ,बस कैसा कर्म वैसा फल मिलता है जो जैसा करता है, चाहे वह कोई हो ।
विधायक ने लोगों की जनसमस्याओं को गंम्भीरता पूर्वक सुन उसके निदान का भरोसा दिलाया ।शिलान्यास के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संम्बोधित करते हुए विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर है, कहा कि पिछले पांच सालों से मुख्य मार्ग की बदहाली के कारण नारकीय जीवन से जूझ रहे लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही उनकी समस्या दूर होगी, यही नहीं किसानों, के लिए पानी,बिजली आदि की भी समुचित ब्यवस्था समय बद्ध से की जायेगी, वहीं छात्रों, नौजवानों, के लिए शिक्षा के बेहतर प्लेटफार्म बनेगें ताकि उच्च स्तर की बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें, कहा की बेरोजगारों के लिए रोजगार की भी ब्यवस्था होगी ताकि उनकी समस्याएँ हल हो सके ।कहा कि अन्य जरूरत मन्द लोगों की भी सुविधाओं का ध्यान दे क्षेत्र कि एक माडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जायेगा जो दूसरों के लिए नजीर बन सके ।कहा कि पात्र लोगों तक योजनाएं पहुंचे वह खुद इसके लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयारत है ।इस अवसर पर राकेश यादव, शिवबचन यादव,राजू, ग्राम प्रधान चकिया श्री बल्ली बिंद ,सोनू यादव , रामाश्रय शर्मा , प्रमोद यादव सहत अन्य लोग मौजूद रहे ।