Skip to content

कब्बडी : देवननियां ने रसूलपुर को शिकस्त दे प्रतियोगिता की अपने नाम

सुहवल। डुहियां के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में स्मार्टपुर सरैयां ताडीघाट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का भव्य समापन देर रात्रि को हुआ ।प्रतियोगिता के अन्तिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में देवननियां ने रसूलपुर को 22- 14 से शिकस्त देकर प्रतिष्ठापरक इस मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही शील्ड पर कब्जा जमा लिया ।

जबकि बेस्ट का पुरस्कार देवननियां के अवनीश यादव को मिला वहीं बेस्ट कैचर का भी पुरस्कार देवननियां के ही हरेन्द्र को मिला ।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गुड्डू कुमार ने विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान किया ।इसके पूर्व खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में देवननियां ने बहलोलपुर को18-12,मुर्की ने गरूआ को 15-11,रसूलपुर ने डुहियां को 17-12,जबकि देवकली ने कासिमपुर को 20-13 से पराजित कर अपना स्थान सेमीफाइनल के लिए सुरक्षित कर लिया ।खेले गये पहले सेमीफाइनल में देवननियां ने मुर्की को 27-13,जबकि रसूलपुर ने देवकली को 31-11से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।खेले गये फाइनल मुकाबले में देवननियां ने रसूलपुर को 22-14 से शिकस्त देकर इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया ।मुकाबले में निर्णायक की भूमिका दीनबन्धु एवं भीम, स्कोरर अक्षय कुमार जबकि कमेंट्री की भूमिका सुरेश बिन्द एवं मनोज ने निभाई ।इस अवसर बबलू यादव, योगी हर्ष सिंह, विवेक सिंह, मंजेश, अर्जुन, संजय कुमार, अमेरिका, कृष्णा कुमार, विश्वजीत, ओम प्रकाश, मनोज, सुदामा, ललिता ,अर्जुन आदि मौजूद रहे ।