जमानिया। क्षेत्र के देवरियां गांव में सोमवार को पशुपालक विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमे पशुओं का उपचार और टीकाकरण किया गया। पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाईयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।
देवरियां गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश राय गौ माता का पूजा कर किया गया। श्री राय ने कहा कि किसानों पर जब आपदा के समय ये पशु उनके परिवार का भरण पोषण करते हैं। पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि सरकार की इस पहल से पशुपालकों को लाभ मिल रहा है और इन मेलों से सिर्फ पशुओ को ही नहीं बल्कि पशुपालक भी अपनी आमदनी बढ़ा रहे है। इस दौरान उन्होने कहा कि पशुओं को खुरपका, गलाघोंटू, मुंहपका जैसी बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए टीका समय समय से लगवाये ताकि पशुओं को इन बीमारी से बचाया जा सकें।इस मेले में कुल 980 पशुओं का पंजीकरण किया गया। जिसमें बड़े पशु 470 तथा छोटे पशु 510 रहे। मेले में मौजूद डॉक्टरों ने सामान्य चिकित्सा 210‚ कृमिनाशक दावापान 620‚ लघु शल्य चिकित्सा 01‚ गर्भ परीक्षण 10‚ बॉझपन चिकित्सा 130‚ कृत्रिम गर्भाधान 5‚ बधियाकरण 4 पशुओं का किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुबाष सिंह‚ संजय कुमार‚ नीतू यादव‚ राधेश्याम सिंह‚ मिट्ठू शर्मा‚ राजेन्द्र यादव‚ रविन्द्र यादव‚ शैलेश राय‚ बेचू यादव आदि उपस्थित रहे।